छत्तीसगढ़ के इस ज़िले में पूर्ण लॉकडाउन की फ़ैली अफ़वाह.. जानिए सच्चाई क्या है!..

जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आम नागरिक को कहा कि जशपुर जिले में पूर्ण लाकडाउन की अफवाह गलत है। उन्होंने कहा कि जिन विकासखंड और ग्राम पंचायत में कोरोना पाजिटिव निकले हैं। सिर्फ उन्हीं जगह को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। और उसी क्षेत्र सीमा की दुकानें बंद की गई।

उन्होंने कहा कन्टेनमेंट जोन में लोगों की सुविधा को देखते हुए। दूध, रसोई गैस, मेडिकल दुकानें, पेट्रोल पंप चालू रहेंगे।

कलेक्टर ने कहा है कि जहां कन्टेनमेंट नहीं बना है। उन क्षेत्र की सभी दुकानें सप्ताह के सभी दिन खुले रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देखिए वीडियो-