तो मतलब सिंहदेव का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है, क्योंकि टीम के कप्तान बनने की बात कह रहे हैं “टीएस सिंहदेव”

पारसनाथ सिंह | रायपुर

छत्तीसगढ़ मे भूपेश वर्सेज टीएस का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। हालांकि ये मसला कांग्रेस के अंदरखाने का मामला है, लेकिन ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मामले को लेकर कांग्रेस के बडे नेताओं ने जो अलग अलग बयान दिए हैं। उसको लेकर ये मामला बेहद ही सार्वजनिक हो गया है। इसी बीच पिछले कई दिनों से दिल्ली मे डेरा डाले हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर मीडिया के सामने मुख्यमंत्री बनने का मन साझा किया है और इस बार भी टीएस सिंहदेव ने इस मामले को टीम, खेल और खिलाड़ी का उदाहरण देकर मीडिया के सामने रखा है। दिल्ली में इलेक्ट्रानिक मीडिया से चर्चा के दौरान श्री सिंहदेव ने ये साफ कर दिया है कि उनको आलाकमान से दबी जुबान ही सही पर मुख्यमंत्री बनने के संकेत मिल गए हैं।

टीएस सिंहदेव ने कहा…

ढाई साल की बात पार्टी ने कभी नहीं कहा था। ये सब मीडिया के कारण चर्चा में नहीं है। वैसे अगर कोई खिलाड़ी किसी टीम मे खेलता है, तो उसके मन मे भी कप्तान बनने की इच्छा तो होती ही है, लेकिन जब टीम के कप्तान बनने की इच्छा पर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये पार्टी तय करेगी।