पिता के लिए अमित जोगी का बेहद भावुक Tweet… लिखा- इतनी गहरी नींद मत सो पापा, उठो न पापा, आँखें खोलो!..

रायपुर. प्रदेश के पूर्व सीएम अजीत जोगी 09 मई से कोम में हैं. उनका राजधानी के श्री नारायणा अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई है. अजीत जोगी को वेंटीलेटर के जरिए ही सांस दी जा रही है. राइल्स ट्यूब के जरिए उन्हें खाना दिया जा रहा है.

टीसीडी, वीएनएम, इंफ्रारेड रेडिएशन समेत कई तकनीकों से उनके ब्रेन को एक्टिव करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान उनका परिवार उनके साथ है. जोगी के स्वास्थ्य पर हर थोड़ी बड़ी डेवलप्मेंट पर नजर रखी जा रही है. 09 मई को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद से अजीत जोगी अस्पताल में भर्ती हैं.

अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी का अपने पिता की स्थिति को लेकर दर्द सामने आया है. अमित जोगी ने अपने  पिता के लिए बेहद मार्मिक ट्वीट किया है. अमित जोगी ने लिखा.. ‘इतनी गहरी नींद मत सो पापा…जी घबरा रहा है…. आपके बिना कुछ अच्छा नहीं लगता!

पापा,उठो न पापा,आँखें खोलो!
कुछ तो बोलो,पापा।
आज 9 दिन हो गए,आपकी बंद आँखों को देखते देखते। हर पल ऐसा लगता है,एकदम से उठोगे और कहोगे,अमित बेटा!
इतनी गहरी नींद मत सो पापा।जी घबरा रहा है!
आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता।
उठ जाओ न पापा,
देखो,छत्तीसगढ़ की आँखें रो-रो कर कितनी लाल हो गयी है, इस इंतज़ार में कि उसका बेटा ‘अजीत जोगी’ कब आँखें खोलेगा…