Weather Update : प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार

रायपुर। राजधानी में गुरुवार को दिन भर रुक रुक कर हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश देखने को मिली। इस दौरान हल्की उमस और गर्मी भी महसूस हुई शनिवार से लेकर बुधवार तक राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कई जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हुई है। निचली बस्तियों और सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश रायपुर जिले में और सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है, लेकिन सरगुजा संभाग में तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

प्रदेश में 1 जून से 16 सितंबर तक बारिश के आंकड़े

प्रदेश के बालोद जिले में 845.2 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 904.5 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 978.1 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 1012.4 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 1080 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 1138.3 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 1149.2 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1099 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 909.7 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 965.4 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 995.7 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 1040.3 मिलीमीटर, जसपुर जिले में 989.3 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 893.2 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 965.3 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 1012.9 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1296.6 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 968.7 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 864.9 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 989 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1165.1 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 882.7 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 843.5 मीटर, राजनांदगांव जिले में 890.3 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1475.6 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1190.8 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में 861 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।