छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 लाख की अवैध शराब ज़ब्त

रायपुर में आबकारी विभाग ने 5 अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में आबकारी टीम ने 9 लाख रुपए की शराब जप्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की। छापेमारी में राजधानी के कटोरा तालाब से एक आरोपी योगेश दास मानिकपुरी के पास से 8 पेटी रॉयल स्टेग व्हिस्की बरामद हुई।

पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर आबकारी टीम ने आशीष जैन को 5 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ पकड़ा। जो कि गेलेक्सी रेसीडेंसी अमलीडीह रायपुर का निवासी है। इसके बाद  देवपुरी साई वाटिका निवासी राजबीर सिंह पंजाबी को महिंद्रा लोगन कार में 10 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ पकड़ा गया। आरोपी के घर में तलाशी के दौरान 30 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की और 18 पेटी रॉयल चेलेंज व्हिस्की बरामद हुई। वहीं आरोपी राजबीर को सूचना पर भाटापारा निवासी नवीन जैन को हौंडा एक्टिवा में 3 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ पकड़ा गया। इधर आरोपी नवीन जैन को निशानदेही पर रायपुरा निवासी हीरा बजाज को 03 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ पकड़ा गया।

image editor output image1520766551 16387257412186410216037386993552

दिनभर चली इस कार्रवाई में आबकारी टीम ने कुल 5 मामलों में शराब की 77 पेटियां जब्त की। जिसमें 693 लीटर शराब थी। सभी हरियाणा की बनी हुई थी। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2)59(क)36 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मति नीलम किरण सिंग, अनिल मित्तल, सुप्रिया तिवारी, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, पुरषोत्तम साकार, माधोराव, आरक्षक अनुला झाड़े, मुरली सोनी, सिमोंज मिंज सक्रिय रहे।