Congress 85th Adhiveshan: कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में 85 संशोधन, पढ़िए क्या क्या बदलाव हुए

रायपुर… कांग्रेस के महाधिवेशन में पार्टी के सविंधान में संशोधन किया गया है। क्या क्या संशोधन किया गया पढ़िए सिलसिले वार….

– सीडब्ल्यूसी में अब एससी, एसटी, ओबीसी, युवाओं और महिलाओं के लिये 50 फ़ीसदी आरक्षण,

– पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस दल का नेता सीडब्ल्यूसी सदस्य होंगे।

– कांग्रेस में 50 प्रतिशत एससी, एसटी, अल्पसंख्यक के लिए आरक्षित

– 50 प्रतिशत महिलाओं और युवाओं के लिए आरक्षित

– अब केवल डिजिटल मेंबरशिप

– कांग्रेस की इकाइयों में संसोधन
कांग्रेस में अब थर्ड जेंडर को भी जोड़ा गया है।

– अब फॉर्म में माँ और पत्नी का नाम भी सदस्यों के नाम से जोड़ा जाएगा

– कांग्रेस जनप्रतिनिधि अब सीधे ब्लॉक, डीडीसी, और पीसीसी के सीधे सदस्य चुने जाएंगे

– एआईसीसी के मेंबरों की संख्या अब 1653 हो जाएगी

– कांग्रेस कार्यसमिति की संख्या में वृद्धि होगी

– अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 35 सदस्य होंगे और इसमें 50 प्रतिशत आरक्षण होगा

– इसमें युवा, महिला, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक के लिए होगा