छत्तीसगढ़: प्रदेश में बारदाने की कमी को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले जोगी कांग्रेस को पुलिस रोका

• जोगी युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

• बारदाने की आपूर्ति नहीं करने पर अजित जोगी युवा मोर्चा करेगी प्रदेश भर में आंदोलन

अजीत जोगी युवा मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवाओं ने जोगी निवास सिविल लाइन स्थित जोगी निवास से रैली की सक्ल में बारदाने की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

img 20211129 wa00264797528476580888113

इस दौरान जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा की आगामी 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होनी है लेकिन धान खरीदी को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। सरकार की उदासीनता के चलते आज पूरे छत्तीसगढ़ में बारदाने की कमी स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है। सरकार के द्वारा जानबूझकर व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य और किसानों को परेशान करने की नियत से सुनियोजित तरीके से बारदाने की कमी बना कर रखी है।

img 20211129 wa00247222007680584725166

प्रदीप साहू ने कहा यदि जल्द से जल्द बारदाने आने की समस्या समाप्त नहीं की गई तो अजीत जोगी युवा मोर्चा सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा,वंही प्रदीप साहू ने कहा की पिछले वर्ष जो बारदाना किसानों से लिया गया था उसका पूरा पैसा आज तक किसानों को नहीं मिला, वंही जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु ने कहा की सरकार कहती है की बरदाने की कमी है वही अगर व्यपारीयों का गोदाम चेक करवाया जाये तो बारदाने से भरा पड़ा है जैसे ही सरकार बारदाने की कमी का राग अलापने लगे तुरंत काला बाज़ारी शुरू हो जाता है जिस बारदाने की कीमत 20-30 होना चाहिये ओ बारदाने 40-50 में मिलना शुरू हो जाता है इस ओर भी सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिये

img 20211129 wa00216758783134792046966

इस दौरान प्रमुख रूप से पार्टी वरिष्ट महामंत्री महेश देवांगन, आदरणीय जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, एवज देवांगन, भीखम देवांगन, डॉ शकील खान, प्रदीप साहू, वेदराम साहू, उदय चरण बंजारे, अश्वनी यादव, डॉ अनामिका पाल, गजेंद्र देवांगन, संदीप यदु, अजय देवगन,तरुण सोनी राजा राज बंजारे हरिश्चंद्र रात्रे, मनीष धीवर, विक्रम नेताम, रामेश्वर वर्मा, विनोद चौहान, शिव यादव, नजीब अशरफ, रमेश चंद्राकर, दशमू तांडी, यशवंत पाटिल, दुर्गेश सारथी, सनी सालोमन, पप्पू साहू, संतोष वर्मा, ताराचंद साहू, डीडी कोसले, भगत हरवंश, हरीश कोठारी, विक्रम राजपूत नाथेला ध्रुव, डॉ मनमोहन मनहरे, हरि ओम प्रकाश साहू, वासु मानिकपुरी, रजत साहू, भागवत साहू, वेदराम साहू, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।