Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर. सम्भावित कोरोना लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी तैयारी शुरू हो गयी हैं. दूसरे देशों की स्थिति को देखते हुए तैयारियों को लेकर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया हैं. आदेश में 6 अलग अलग बिंदुओं में दिशा निर्देश जारी की गई हैं. बता दें कि अन्य देशों में कोरोना ने व्यापक रूप ले लिया है, उसी लिहाज से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गयी हैं. आवश्यक प्रोटोकॉल वहां लागू कर दिए गए हैं. इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

IMG 20221225 WA0099

आदेश के मुताबिक सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरणों की जाँच कर क्रियाशील करने औऱ वेंटिलेटर, मल्टी पैरामीटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. वही ऑक्सिजन व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ऑक्सीजन पाइप लाइन मरम्मत ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ को जीवन रक्षक उपकरणों के प्रशिक्षण देने के निर्देश भी विभाग की ओर से दिए गए हैं. इसके साथ ही मॉकड्रिल कर भारत सरकार के पोर्टल में एंट्री करने और दवाओं की उपलब्धता के साथ टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.