Breaking News: छत्तीसगढ़ में 28 IAS बने जिलों के प्रभारी सचिव… देखिए पूरी लिस्ट

रायपुर। मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में 28 IAS अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी उन जिलों के विकास कार्य और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग भी करेंगे। लिस्ट में अलरमेल मंगई डी का नाम है, इन्हें रायपुर, गौरव द्विवेदी को बिलासपुर और सिद्धार्थ कोमल परदेशी को दुर्ग जिले की जिम्मेदारी दी गई है। लिस्ट में अन्य अधिकारियों के भी नाम शामिल है, जिन्हें जिलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

आदेश –

IMG 20220427 WA0034
IMG 20220427 WA0033