Big Breaking: छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से होगा सर्वे, राज्य सरकार ने दिए निर्देश

रायपुर.. छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल 2023 से ग्रामीण परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वे होगा। राज्य सरकार ने मुख्य सचिव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तत्काल सर्वे की तैयारी तत्काल प्रारंभ कराने को कहा हैं। सर्वे के लिए कार्ययोजना 20 मार्च 2023 तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। सर्वे दलों के गठन, आवश्यक प्रशिक्षण, सर्वे में शामिल हितग्राही मूलक योजनाओं के नाम, सर्वे प्रपत्र का प्रारूप तथा सर्वे के दौरान प्राप्त जानकारी, फोटोग्राफ्स ऑनलाइन अपलोड करने की तैयारी के लिए कहा है।

IMG 20230311 WA0053

पिछले 12 वर्षों की अवधि में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीण परिवारों के आर्थिक-सामाजिक जीवन में हुए प्रभावों की जानकारी एकत्र की जाएगी। भावी योजनाओं एवं नीतियों के निर्माण में सहायता मिलेगी। चिन्हित पात्र परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। बता दे कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में वर्ष 2011 से देश में जनगणना नहीं होने का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ में सर्वे कराने की घोषणा की थी।