सोशल मीडिया का उपयोग मानव सशक्तिकरण के लिए हो-श्री अमन कुमार सिंह

 

आईआईएम द्वारा सोशल मीडिया पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

रायपुर, 11 जनवरी 2014

छत्तीसगढ़ सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानव जीवन की बेहतरी और मानव सशक्तिकरण के लिए होना चाहिए,क्योंकि आज हमारे समाज और विशेष रूप से युवाओं के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। श्री सिंह आज शाम यहां भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय ’इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस ऑन सोशल मीडिया फार बिजनेस’ के समापन समारोह को मुख्य वक्ता की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे।

ffffff

श्री अमन कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में सोशल मीडिया सूचनाओं और विचारों के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम बन गया है। वर्तमान परिदृश्य में इसका प्रभाव व्यापक हुआ है।  उन्होंने कहा कि सामाजिक मीडिया से हमें महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और लिंगभेद समाप्त करने में भी मदद मिल सकती  है।  श्री सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है, जिससे शिक्षा, खेती-किसानी और जीवन के दूसरे क्षेत्रों में व्यापक उपयोग और सकारात्मक उपयोग किया जा सकता है।
श्री अमन कुमार सिंह ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में 1996 में 66 प्रतिशत इंटरनेट उपभोक्ता थे। वर्ष 2012 में यह बढ़कर 134 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट उपयोगकर्ता देश बन गया है। वर्ष 2020 तक भारत इंटरनेट उपयोग के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा।3332 Bccc उन्होंने कहा कि परम्परागत माध्यमों में सूचनाओं का प्रसार दर धीमा होता है, लेकिन सोशल मीडिया के उपयोग से सूचनाएं तेजी से प्रसारित होती है। इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग एक कार्य संस्कृति के रूप में होना चाहिए। श्री अमन सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया निःसंदेह व्यापार के लिए उपयोगी है, लेकिन इसका उपयोग शासकीय कार्यों में कैसे हो, इस पर विचार होना चाहिए। विकास योजनाओं के प्रसार और जनजागरूकता पैदा करने में सोशल मीडिया काफी उपयोगी हो सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव और उसके उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रिलायन्स के चीफ लर्निंग ऑफिसर ने कहा कि सोशल मीडिया शीघ्र ही ई-लर्निंग और पारम्परिक लर्निंग का स्थान ले लेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उसके कर्मचारी किस तरह के मीडिया का उपयोग करते हैं। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) रायपुर के निदेशक डॉ. बी.के. सहाय और प्रोफेसर सुश्री विनिता सहाय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रायपुर के प्रोफेसर श्री संजीव पाराशर ने आभार व्यक्त किया