नए SP के आते ही तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार…

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले में इन दिनों आईजी हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार स्थाई नक्सली वारंटियों की सरगर्मी से पतासाजी कर गिरफ्तार करने की कवायद जोरो पर है,और इसी तारतम्य में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। वही आज तड़के पुलिस ने झारखंड के भंडरिया थाना क्षेत्र से हत्या ,लूट जैसे गम्भीर अपराधों में संलग्न रहे तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और एसआईबी की टीम को सूचना मिली थी कि भंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जोनी टांड निवासी सूरज देव पिता स्व रामदास अपने गृह ग्राम है,जिसपर तथा उसके दो अन्य साथी भी इन दिनों अपने गृह ग्राम आये हुए है,
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक डी आर आँचला के मार्गदर्शन में चांदो थाना प्रभारी उमेश बघेल,रामानुजगंज थाना प्रभारी के सयुक्त नेतृत्व में टीम बनाकर सूरजदेव व उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई गई थी,और आज तड़के पुलिस ने ग्राम जोनी टांड में दबिश दी तथा उन्हें संदिग्ध अवस्था मे जंगल की ओर पुलिस को देखकर भाग रहे सूरजदेव पिता स्व रामदास को धर दबोचा उसने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में नक्सली कमांडर राजेन्द्र खैरवार,ओम प्रकाश का सहयोगी रह चुका है,पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके अन्य साथी नन्द किशोर ठाकुर पिता स्व सूरजदेव ,परसवार थाना भंडरिया,प्रदीप मिस्त्री पिता स्व महादेव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सूरजदेव पर 6आपराधिक प्रकरण दर्ज है,नन्दकुमार पर 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज है, और प्रदीप मिस्त्री पर 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। बहरहाल पुलिस ने इन तीनो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।