पी.जी.कॉलेज मैदान में ही लगेगी पटाखा दुकान..दुकानों के लिये किया गया ले-आउट

अम्बिकापुर

पीजी कॉलेज मैदान में पटाखा दुकानों के लगाने पर किये जा रहे विरोध पर अब विराम लग चुका है। प्रशासन व छात्र संघ के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि अगली बार से पटाखा दुकानों का स्थल बदल दिया जायेगा और वर्तमान समय में लगने वाले दुकानों में शर्तकता बरती जायेगी, ताकि मैदान को कोई क्षति न पहुंचे। विरोध पर विराम लगने के बाद आज निगम व पटाखा व्यवसायी पीजी कॉलेज मैदान में पहुंचे और दुकानों के लिये लेआउट किया।

गौरतलब है कि इस वर्ष पीजी कॉलेज मैदान में पटाखा दुकानों के लिये 170 व्यवसाईओ ने आवेदन किया था। जिसमें निगम द्वारा 135 पटाखा दुकानों के लिये लाईसेंस जारी व लेआउट किया जा रहा है। इस वर्ष दुकानों में सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों की छत व दीवार टीन के लगाने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिये हैं। प्रशासन चाईनीज पटाखों पर भी नजर बनाई हुई है। दुकान दारों को हिदायत दी गई है कि वे चाईनीज पटाखा न बेचे। चाईनीज पटाखे के बाजार में नहीं आने से देशी पटाखे की कीमत आसमान छूने वाली है। लेआउट करने ग्राउंड में पहुंचे अधिकारियों ने नगर निगम राजस्व प्रभारी अमरेश सिंह, राजा ङ्क्षसह सहित काफी संख्या में पटाखा व्यवसायी उपस्थित थे।