काम किया बंद, दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

अधिकारी की बेवजह मारपीट से लामबंद हुये कर्मचारी
काम किया बंद, दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

अम्बिकापुर

शासकीय पशु चिकित्सा अस्पताल में आज उस वक्त स्थिति बिगड़ गई जब सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्रा अधिकारी द्वारा चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को बेवजह पीटा गया। इस घटना से आक्रोशित अस्पताल के सभी चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। इस घटना सूचना आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व कोतवाली सहित कर्मचारियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। कर्मचारियों ने दोषी अधिकारी के उपर दंड़ात्मक कार्यवाही करते हुये यहां से तबादला करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
पीडि़त कर्मचारी राहुल मानिकपुरी ने बताया कि वह बटवाही स्थित पशु औषधालय मे परिचालक के पद पर पदस्थ है। लेकिन उसे डाॅ. एम के चावला के मौखिक आदेश पर अम्बिकापुर पशु अस्पताल में चालक के पद पर बुलाया गया है। पात्रता नहीं होने पर वह उप संचालक की वाहन चलाता है। शुक्रवार की दोपहर वह किसी अधिकारी के कहने पर उसके पुत्र को घर छोड़ने पशु अस्पताल की शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 02, 4852 से जा रहा था। जैसे ही नगर के अग्रसेन चैक पर पहुंचा उसी दौरान वाहन में सवार अधिकारी का पुत्र वाहन को रूकवाकर चाय पीने चला गया। तभी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्रा अधिकारी एसपी कश्यप  पहुंचे और वाहन की चांबी मागने लगे तो राहुल ने वाहन की चांबी उसे थमा दिया। अग्रसेन चैक से सभी वाहन में सवार होकर बिलासपुर चैक की ओर जाने लगे इसी बीच जिला अस्पताल के पास वाहन रोक गाली गलौज करते हुये श्री कश्यप ने राहुल की जमकर पिटाई कर वहां से भागने को कहा। जिसके बाद राहुल ने अपने साथ मारपीट करने की जानकारी संध के अध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास को दी। जिस पर कल शाम को ही घटना की लिखित शिकायम कोतवाली में दी। घटना के दूसरे दिन आज पशु अस्पताल के सभी चतुर्थ कर्मचारियों ने काम बंद कर घटना की लिखित शिकायत आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को दी। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक इस मामले में दोषी अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही व उसका तबादला नहीं होता तब तक अस्पताल के सभी कर्मचारी सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। इस दौरान अरूण कुमार श्रीवास, किशन राम, राजमणी चैबे, तुलसी बाई, पुतली बाई, कुमारी बीना सिंह, कुमारी किरण सूर्यवंशी, श्रीमती सुचिता भगत, कृष्णा यादव, ठुनमुन राम, अशोक सोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।