गज-दल को खदेड़ने में एक युवक की मौत..मशक्कत के बाद शहर से बाहर निकाला गया हाथियों को

दो मकान को किया क्षतिग्रस्त 

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर नगर में 11 जंगली हाथियों को बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात भारी मशक्कत के बाद वन विभाग, सीआरपीएफ, पुलिस बल व आम लोगों के द्वारा खदेड़ते हुये शहर के बाहर निकाल दिया गया। हाथियों को खदेड़ते समय गंगापुर का एक युवक हाथी की चपेट में आ गया और हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। वन विभाग द्वारा गज दल नगर से लगभग 10 किमी दूर करजी व चेंद्रा के जंगल में पहुंच जाना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को मशाल व पटाखों के साथ हुल्ला पार्टी व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच नगर के बाहर खदेड़ा जा रहा था। इस दौरान गज दल कुछ दूर जाते ही फिर से वापस होलीक्रॉस के पास पहुंच जा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद गजदलों को कन्या परिसर, सांडबार होते पटपरिया की ओर से शहर के बाहर निकाला गया। हाथियों को खदेड़ते समय गंगापुर का एक 26 वर्षीय युवक अलबर्ट एक्का जो अपने साथियों के साथ हाथी खदेडने गया हुआ था। सांडबार के सागौन जंगल में खदेडने के दौरान वह हाथियों के बीच में फंस गया और गजदलों ने उसे कुचलकर मार डाला। युवक की मौत की सूचना पर वन विभाग व लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज भी मौके पर पहुंचे हुये थे। विधायक का कहना है कि वन विभाग हाथी कॉरीडोर का सही उपयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण हाथी नगर में घुस जा रहे हैं और जनहानि पहुंचा रहे हैं। शहर से बाहर निकालते समय गजदलों ने कन्या परिसर के खेल मैदान का अहाता गंगापुर व पटपरिया में दो मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।