मोबाईल दुकान से चोरी..10 नग मोबाईल सहित पांच नाबालिग पकड़ाए..!

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दरिमा मोड़ पर आरके मोबाईल दुकान से चोरी करने वाले पांच नाबालिग किशारों को कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। पकड़े गये किशोर 12 से 15 वर्ष के बीच के हैं। पुलिस ने इनके पास से दुकान में चोरी करने में प्रयुक्त दो सब्बल व 10 नग मोबाईल बरामद किया है। उक्त पांचों किशोर छोटे-छोटे चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

मामले का खुलासा करते हुये एडीशनल एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि गत 27 नवम्बर की दरम्यानी रात खरसिया रोड दरिमा मोड़ के पास स्थित आरके मोबाईल एण्ड एलेक्ट्रीकल्स दुकान व वहीं पास में स्थित एक किराना ठेले से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मोबाईल हैण्डसेट, म्युजिक सिस्टम व ठेले से अण्डे, पाउच,पानी बोटल इत्यादि चोरी कर ले गये थे। मोबाईल एण्ड इलेक्ट्रीकल्स के संचालक प्रमोद राजवाड़े निवासी श्रीगढ़ अम्बिकापुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच क्राईम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर, बिलासपुर चैक स्थित मोहल्ले में कुछ नाबालिग बालको द्वारा मोबाईल गिरवी रखने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे थे। क्राईम ब्रांच व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा नाबालिग बालको को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिन्होंने दरिमा मोड़ स्थित आरके मोबाईल एण्ड इलेक्ट्रीकल्स दुकान व किराना ठेले से घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया है।  बालको द्वारा बताया गया कि वे घटना दिनांक को रात करीब 10 बजे सभी एकमत होकर और अपने पास लोहे का सब्बल, राड़ लेकर चोरी करने के उद्देश्य से मौके पर पहुंचकर सबसे पहल किराना ठेले को सब्बल और राड़ की मदद से ताला तोड़कर बिस्किट, पानी, बोटल, पेट्रोल, पाउच, सिगरेट और अण्डा चोरी कर ठेले के पीछे जाकर खाये। उसके बाद आरके मोबाईल दुकान में जाकर लोहे की सब्बल व राड़ से शटर तोड़कर दुकान में मौजूद मोबाईल हैण्डसेट, म्युजिक सिस्टम, रिचार्ज कूपन और नगदी रूपये चोरी किये थे। बालको के निशानदेही पर चोरी किये गये 10 नग  मोबाईल, म्युजिक सिस्टम बरामद किया गया है। इस दौरान कोतवाली थाना से प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, उनि प्रमोद यादव व अन्य उपस्थित थे। क्राईम ब्रांच से सउनि भूपेश सिंह, विनय ङ्क्षसह, प्रआर धीरज गुप्ता, आर उपेंद्र सिंह, भोजराज पासवान, राकेश शर्मा, बृजेश राय, दशरथ राजवाड़े, अमित विश्वकर्मा, अंशुल शर्मा, जितेश साहू व मआर सरस्वती पांडेय उपस्थित थे।