दोगुनी महंगी होंगी कैंसर की दवाएं

हमारी और आपकी जान बचाने वाली दवाएं और महंगी होने वाली हैं। सरकार ने जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी में मिलनेवाली छूट को हटा लिया है जिसके बाद वो तमाम दवाइयां महंगी हो जाएंगी जो कम कीमत में मिलती थी। इससे कीमियोथिरेपी, डायलिसिस और डायबिटीज का इलाज महंगा हो जाएगा।

पहले ही कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 16 से 20 फीसदी कर दिया गया था। घरेलू मैन्युफैक्चरर और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के नाम पर सरकार ने ऐसा किया था। वहीं इंपोर्ट को भी 5 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया था। सीएनबीसी-आवाज़ से खास बातचीत में बायोकॉन की सीएमडी किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि सरकार के इस फैसले से इंडस्ट्री पर तो कोई असर नहीं होगा, लेकिन मरीजों के लिए दवाएं महंगी हो जाएंगी।