एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

अम्बिकापुर

एनएसयूआई द्वारा आज सरगुजा विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली के खामियों को दूर करने की मांग करते हुए इस संबंध में महाविद्यालयों में आज से ही हस्ताक्षर अभियान के शुरूआत की गई जिसमें छात्रों से समस्याओं को दूर करने की मांग पर समर्थन मांगा गया । एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष सचिन जायसवाल के नेतृत्व में आज पीजी काॅलेज से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई जिसमें विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के सबंध में छात्रों को जानकारी देते हुए इन खामियों को दूर करने की मांग पर उनका समर्थन मांगा गया ।

एनएसयूआई द्वारा जो समस्याएं छात्रों को गिनाई गई उनमें परीक्षा फार्म आॅनलाईन भरने की सुविधा के साथ आॅफ लाईन फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। वहीं आॅनलाईन फार्म भरने के बाद पैसा जमा करने के लिए बैंक जाने की अनिवार्यता शामिल है। इसके अलावा छात्रों को पूरक आने पर उनके द्वारा पुर्नमूल्यांकन अथवा पुर्नगणना के साथ ही पूरक का फार्म भी भरा जाता है। छात्रों के मूल्यांकन अथवा पुर्नगणना में उत्र्तीण होने पर उन्हें पूरक के फार्म का पैसा वापस करने की भी मांग शामिल है। आज चलाये गए हस्ताक्षर अभियान को छात्रोें का व्यापक समर्थन मिला। एनएसयूआई ने इन समस्याओं पर विश्वविद्यालय को ध्यान देते हुए कार्यवाई करते हुए समस्याओं को दूर करने की मांग की है। एनएसयूआई ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो वे विरोध प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे । आज हस्ताक्षर अभियान के दौरान ऋषभ पाण्डेय , राकेश यादव , रविन्द्र जायसवाल , मंगल देव , राजा गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।