रुपए निकालने-जमा करने अब एक ही मशीन

कोरबा 

बैंकों में अब तक कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए ही जमा हो सकते थे, लेकिन अब एक ऐसी मशीन लगाई जा चुकी है, जिससे न केवल खाते में रुपए जमा हो सकेंगे, बल्कि इसे एटीएम की तरह इस्तेमाल भी किया जा सकता है। नई तकनीक पर आधारित इस एक मशीन के माध्यम से रुपए निकालने व जमा करने दोनों तरह कार्य लिए जा सकते हैं। कैश रिसाइक्लर नाम की इस मशीन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ स्थानों पर स्थापित कर दिया है, वहीं इसे अन्य राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक भी इंस्टॉल करने की तैयारी कर रहे हैं।

रुपए के लेन-देन की प्रणाली कैश काउंटरों से आगे बढ़कर अब अत्याधुनिक रूप ले रही है। एक वक्त था जब रुपए निकालने या जमा करने बैंक के अंदर लोग लंबी कतार में काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार करने मजबूर होते थे। इसके बाद ऑटोमैटिक ट्रांजेक्शन मशीन (एटीएम) ने इस परंपरा को बदलकर रख दिया और बैंक से अलग स्थापित एटीएम केंद्रों में कुछ बटन दबाते ही रकम हाथ में लेकर ग्राहक रवाना हो जाते हैं। इसी तरह तकनीक कुछ और विकसित हुई और अब रुपए जमा करने के लिए भी कतार की मजबूरी खत्म कर कैश डिपॉजिट मशीन की सुविधा उपलब्ध है। इंटरनेट के जमाने में अब लोगों में घर बैठे लेन-देन करने अब इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की सेवाओं का चलन जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कुछ और आगे बढ़ते हुए एक ऐसी मशीन का इस्तेमाल शुरू किया गया है, जिसमें एटीएम की तरह कैश निकालने व डिपॉजिटर की तरह रुपए अपने खाते में जमा करने की दोनों सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कैश रिसाइक्लर मशीन के नाम से स्थापित की गई इस नई मशीन के आने से अब बैंक ग्राहक एक ही मशीन के माध्यम से कैश डिपॉजिट व आहरण कर सकते है