नहले पे दहला: अब कांग्रेस देगी 15000 हजार..डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा लाएंगे नई योजना!..पढ़िए पूरी खबर..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आज कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे ..इस दौरान उन्होंने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के रामचन्द्रपुर, महराजगंज ,प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चलगली, सामरी विधानसभा क्षेत्र के चांदो में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील..वही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को साल में एक मुश्त 15000 रुपये सरकार देगी!..

दरअसल छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को होना है..और 15 नवम्बर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा ..ऐसे में समय के अभाव में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक धुंआधार प्रचार अभियान में जुटे हुए है..इसी कड़ी में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ,पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद,हिमांचल प्रदेश की पूर्व मंत्री आशा सिह ,बलरामपुर जिले के रामानुजगंज, सामरी,व प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रो में प्रचार किया..डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस गृह लक्ष्मी योजना लायेगी ..जिसके तहत साल में 15000 रुपये महिलाओं को सरकार देगी..बता दे कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को मातृ वंदन योजना के तहत साल में 12000 रुपये देने का ऐलान किया है..वही भाजपा की मातृ वंदन योजना कांग्रेस पर भारी तो नही पड़ रही..इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अन्य कांग्रेस शासित प्रदेशों में गृह लक्ष्मी योजना चल रही है..और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि अपने राज्य के बजट के हिसाब से गृह लक्ष्मी योजना के सम्बंध में अर्थशास्त्रियों से चर्चा करने के बाद छत्तीसगढ़ में गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की बात जनता के बीच लेकर पहुँच रहे है!..

बहरहाल कांग्रेस ने भाजपा की मातृ वंदन योजना का तोड़ गृह लक्ष्मी योजना से निकाल लिया है..और अब भाजपा की 12000 के एवज में कांग्रेस ने 15000 महिलाओं को देने का दाव चल कर महिला वोटरों को साधने के प्रयास किया है..ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि घोषणाओं पर घोषणाओं वाले इस चुनाव में जीत का सेहरा किसके सर बंधता है!..