स्कूल बंद रखने पर एक शिक्षक निलंबित.. दो की रुकी वेतन वृद्धि…

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार)  जिले के प्राथमिक शाला डूमरखोरका स्कूल बंद पाए जाने के समाचार प्रकाशन के बाद जिला अप्रशासन ने संज्ञान लेते हुए स्कूल के सहायक शिक्षक पंचायतों के द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने पर एक सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है एवं दो सहायक शिक्षकों का एक-एक वेतन वृद्धि रोका गया है।

इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा बताया गया की जिला जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विगत दिवस निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक शाला डूमरखोरका दोपहर 03.30 बजे बंद पाया गया एवं मध्यान्ह भोजन का संचालन भी बंद होने के कारण वहां पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत श्रीमती ईलिजा बेग लकड़ा को निलंबित कर दिया गया तथा सहायक शिक्षक पंचायत कौशल कुमार सिंह एवं अखिलेश सिंह यादव का एक-एक वेतन वृद्धि रोका गया है। निलंबन की अवधि में श्रीमती लकड़ा का मुख्यालय जनपद पंचायत बलरामपुर नियत किया गया है। गौरतलब है की विद्द्यालीन समय पर शाला बंद होने की खबर फटाफट न्यूज ने लगाई थी जिसके तुरंत बाद ही प्रशसनिक टीम ने मौके पर पहुच कर जांच की और जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है..

पढ़े क्या था मामला –

https://fatafatnews.com/2017/06/29/the-school-closes-prematurely-mid-day-meals-are-not-even-made/