बस स्टैंड में दर्जन से ज़्यादा कबूतर मरे हुए मिले, महापौर, डॉक्टर मौक़े पर पहुंचे, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

रायपुर. देश के आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों में बर्ड फ़्लू दस्तक दे चुका है. जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी दिशा-निर्देश जारी किए है. राज्य के कुछ जिलों में कौओं के मरने की ख़बरें भी आयी थी. हालांकि सैंपल जांच के बाद उनमें बर्ड फ़्लू की पुष्टि नहीं हुई.

इसी बीच राजधानी के पंडरी बस स्टैंड के पास 12-15 मरे हुए हालत मिले. कबूतर मिलने की सूचना पर महापौर एजाज ढेबर, डॉक्टर्स और सफाई मित्रों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां बर्ड फ्लू की आशंका पर मृत पक्षियों का सैंपल वेटनरी डॉक्टर्स की टीम ने लिया.

मृत कबूतरों का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे. जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा. की कबूतरों की मौत किन कारणों से हुई है.