प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड के बगैर 2 महीने का राशन मुफ्त.. ऐप या वेबसाइट के जरिए कराना होगा पंजीयन..

रायपुर. प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड के बगैर दो महीने राशन मुफ्त मिलेगा. मई और जून महीने में प्रति सदस्य पांच किलो चावल और एक किलो चना प्रति परिवार दिया जाएगा. पंजीयन हेतु खाद्य विभाग द्वारा प्रवासी खाद्य मित्र एप जारी किया गया है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर खाद्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को इसका आदेश जारी कर दिया गया है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन के कारण काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक छत्तीसगढ़ में है जिसे देखते हुए या निर्णय लिया गया है.

प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को निःशुल्क राशन लेने के लिए मोबाइल पर प्रवासी मित्र एप के माध्यम से अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का पंजीयन करा सकते हैं. इसके अलावा खाद्य विभाग की वेबसाइट में भी ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. ऐसा नहीं कर पाने वाले श्रमिक सीधे जिला प्रशासन से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं. आधार नंबर नहीं होने पर पंजीयन पर्ची का उपयोग कर सकते है. इसके अलावा वोटर आईडी, पैन कार्ड, किसान पासबुक व प्रमाणित पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं.