CG BREAKING: तेज रफ्तार XUV ने खड़े डंपर को मारी टक्कर, मौके पर इंजीनियर की मौत, 3 लोग गंभीर

रायपुर. राजधानी के जोरा इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। इस सड़क हादसे में इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 2 युवतियों समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जोरा इलाके में तेज रफ़्तार एक्यूवी ने खड़े डंपर के पीछे जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी तेज थी कि, कार सवार जगन्नाथ टोप्पो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।

Random Image
Picsart 23 04 02 18 18 23 702

मृतक अडानी ग्रुप के डोलनार कोरबा प्रोजेक्ट में सिविल इंजीनियर के पद पर पदस्थ था। जो घायल हुए हैं उनके नाम आदित्य मिश्रा, महिमा सिंह और स्नेहा सिंह हैं।

Picsart 23 04 02 18 18 08 286

तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला है।

Picsart 23 04 02 18 17 45 271