लॉकडाउन में मजदूरों के साथ बोर करने पहुंच गई मशीन… पुलिस ने बंद करा दिया काम… अब कृषि विभाग देगा जवाब

बलरामपुर. ज़िले के राजपुर थानाक्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान बोर खनन कराने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना मिलने पर राजपुर पुलिस ने काम बंद करा दिया है और खनन से संबधित दस्तावेजों की मांग की है. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

img 20210504 wa01067096896637090205613

दरअसल मामला करजी गांव का है. जहां तमिलनाडु की गाड़ियां बोर खनन का काम कर रही थी. वहीं लॉकडाउन के दौरान बोर खनन की सूचना मिलने पर राजपुर पुलिस टीम मौक़े पर पहुंचीं और पूछताछ की तो गाड़ी कृषि विभाग द्वारा लाये जाने की जानकारी मिली. और शासकीय कार्य चलने की बात कही गयी.

img 20210504 wa01087299738695177365886

“इस संबंध में राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि गाड़ियां कृषि विभाग द्वारा लायी गयी थी. शासकीय काम चल रहा था. कृषि विभाग वाले बताएंगे कि, किस नियम के तहत काम करा रहे थे. फिलहाल काम बंद कर दिया गया है. अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कृषि विभाग वाले जवाब देंगे कि किस नियम के तहत काम हो रहा है.”

img 20210504 wa01056142490780248107196