11 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर कर्मचारी… शासकीय कार्यालयों में छाई वीरानी

बलरामपुर.. प्रदेशव्यापी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी दो दिवसीय हड़ताल पर है..

दरअसल प्रदेशव्यापी आव्हान के बाद बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी फेडरेशन के जिला संयोजक जय गोविंद तिवारी के नेतृत्व साप्ताहिक बाजार में कर्मचारी एकत्र हुए ..और शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और धरना दिया.. इस दौरान मुख्य रूप से रमेश तिवारी जिलाध्यक्ष लिपिक संघ, हीरालाल पटवा जिलाध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस, अजीत गुप्ता जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, शम्भू प्रसाद गुप्ता जिलाध्यक्ष लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, इम्तियाज अहमद, विकास कश्यप, नयनतारा सिंह, रीता बिरथरे, फुलेश्वरी प्रजापति समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण भारी संख्या में मौजूद थे..
बता दे की कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शासकीय कार्यालयों में वीरानी छा गई है..

प्रदेश के कर्मचारी लिपिको की वेतन विसंगति, महँगाई भत्ता, वेतन वृद्धि, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण, एक समान क्रमोन्नत समयमान वेतनमान, कोरोना से मृत कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने समेत परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा कोरोना वारियर के में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, नर्सों एवं पैरामेडिकल स्टॉप को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह का अतिरिक्त वेतन देने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर है..