अगनू राम ने माँगा तो खुद को नहीं रोक पाये कलेक्टर..!

बलरामपुर कृष्ण मोहन कुमार- जिस मंशा के साथ केंद्र सरकार ने गाँवो में बसने वाले देश भारत मे पंचायती राज अधिनियम की घोषणा की थी, वही पंचायती राज आज गाँवो के समग्र विकास के लिए बेहद चिंतित नजर आ रहा है,गाँव की जनता की खुशहाली को तवज्जों देते हुए कई सरकारी योजनाएं बनाई गई है,जिसका क्रियान्वयन कभी विवादों के अखाड़े में नजर आता है,तो कही जागरूक पंचायत प्रतिनिधियों के मेहनत से सफलता की ऊंची उड़ान भरने में कारगर साबित होता है।

सीएम की घोषणा अब उतर गई धरातल पर…

बलरामपुर जिले में भी एक ऐसा गाँव है सबाग,जहाँ की आबादी महज 900 के लगभग है,जागरूक पंचायत प्रतिनिधि गाँव के सर्वागीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते है,आज से ठीक दो बरस पहले लोक सुराज के दौरान प्रदेश के मुखिया सबाग पहुँचे थे,उन्होंने चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करते हुए,गाँव मे स्वास्थ्य,शिक्षा जैसी मूलभूत चीजो से जुड़े हुए विकास कार्यो को मंजूरी दी,और आज डॉक्टर रमन की घोषणाएं धरातल पर उतरी ।

अगनु ने मांग रखी तो ग्रामीणों ने भी-ताली बजा दे दिया समर्थन….

गाँव के जागरूक सरपंच अगनु राम ने तो इस बार लोक सुराज में पहुँचे कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को मांगो की लंबी फेहरिस्त सौप दी,कलेक्टर साहब ने भी मुस्कुराते हुए उक्त फेहरिस्त का अवलोकन किया और मौके पर ही जर्जर प्राथमिक शाला भवन के उन्नयन,सीसी रोड,पेयजल के लिए हैण्डपम्प लगाए जाने की मंजूरी दे दी।

तेजी के साथ पटरी पर आ रही ग्रामीणों की खुशहाल जिंदगी…

जिले के कुसमी विकासखण्ड के बीहड़ पहाड़ियों से घिरे ग्राम पंचायत सबाग में सरकार की कई योजनायें क्रियान्वित किये जा रहे है,और प्रशासन भी ऐसे दूरस्थ इलाके में शिक्षा, चिकित्सा पर जोर दे रही है,ग्रामीणों का जीवन बदहाली से खुशहाली की ओर तेजी से दौड़ लगाता नजर आ रहा है।