शक्कर दिलाने के नाम पर लूट लिए लाखों.. फिर बना ली खुद की फैक्ट्री, अब सलाखों के पीछे

दुर्ग. जिला पुलिस ने लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक कई लोगों से धोखाधड़ी कर. लाखों रुपये लेकर फ़रार हो गया था. जिसको पुलिस ने उप्र के बनारस से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी केतन के खिलाफ दो वर्ष पहले दुर्ग निवासी नितिन वैद्य ने शक्कर दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तफ़्तीश में जुटी हुई थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बनारस में है. जिसके बाद पुलिस टीम बनारस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी धोखाधड़ी की कमाई के पैसे से फैक्ट्री स्थापित कर, व्यापार कर रहा था. पुलिस आरोपी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.

Whatsapp Group
telegram group