Big Breaking : सूरजपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन… किराना और सब्जी दुकानदारों को मिली सशर्त छूट… मछली, मटन की हो सकेगी होम डिलीवरी… यहाँ देखें आदेश

सूरजपुर। ज़िले में 13 अप्रैल से लागू सख़्त लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। अब जिलेभर में 5 मई तक लॉकडाउन प्रभावशील रहेगा। इस दौरान ज़िले से लगी सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

हालांकि इस बार लॉकडाउन में किराना और सब्जी दुकानदारों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ मोहल्ले-कालोनियों में ठेले पर डोर-टू-डोर सुबह 6 से 12 बजे तक बेचने की अनुमति होगी। वहीं पोल्ट्री, मटन, मछली, अंडा विक्रेता भी होम डिलीवरी कर सकेंगे।

आदेश-

screenshot 2021 04 24 11 44 07 196627168181439087781
screenshot 2021 04 24 11 44 19 295435697095453801474
screenshot 2021 04 24 11 44 30 509208819514208729034
screenshot 2021 04 24 11 44 40 015723466649447156443
screenshot 2021 04 24 11 44 51 283450727385538644314