विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ..

चिरमिरी से रवि कुमार का रिपोर्ट

 

 

वेस्ट चिरमिरी काॅलरी पोड़ी के एसईसीएल ग्राउंड में गत दिवस चिरमिरी कप डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का सुभारंभ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा किया गया।

 

एनएससी क्लब पोडी द्वारा आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर डम्बरू बेहरा, भाजपा के जिला महामंत्री रामेश्वर पाण्डे व श्रमिक नेता बजरंगी शाही उपस्थित रहे। विधायक श्री जायसवाल व महापौर श्री बेहरा ने ग्राउंड में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात करने के बाद क्रिकेट खेल कर शुभारंभ किया।

CHIRMIRI DAY NIGHT CRICKET MATCH

जिसके पश्चात श्री जायसवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट व अन्य खेलों में युवाओं को हमेशा रूचि लेनी चाहिए। क्योंकि आप सभी के बीच से ही कोई न कोई खेलों की बुलंदियों को छूता है। वैसे भी आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य डाॅ रमन सिंह ने युवाओं के खेल प्रेम को आगे बढ़ाने के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही अंतराष्ट्रीय हाकी का मैदान प्रदेश की जनता को समर्पित किया है।

 

इसके पहला मैच इंडियन स्पोर्टस हल्दी बाडी व केंप इलेवन पोडी के बीच खेला गया। जिसमें हल्दी बाड़ी ने 14 ओव्हरों में 128 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में केंप इलेवन पोडी महज 65 रनों पर ही सिमट गयी। जिससे हल्दी बाड़ी ने 63 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट के संचालन में प्रमुख रूप से एनएससी पोड़ी के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सोनकर, अंजन, सद्दाम, आजाद, अदनान, शनि, अंजिल, सुशील कुमार रस्तोगी, आनंद प्रकाश, नूर मोहम्मद कुरैशी, रहमान, सागर, बिट्टू, जावेद, गोलू, विजय, लालू सहित अन्य का योगदान प्रमुख रहा है।