विधायक ने क्षेत्र मे पसरी अव्यवस्थाओ की पडताल शुरु की…..

चिरमरी

 

खड़गवां जनपद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व छात्रावासों का निरीक्षण गत दिवस विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, सीईओ एम0एल0 वर्मा व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्रमशः प्राथमिक शाला पोडीडीह, आंधीवर, चनवारीडांड एवं माध्यमिक शाला पोडीडीह का संयुक्त निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला पोडीडीह में श्रीमती लीलावती गुप्ता का उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नही पाया गया। कु0 शबनम के द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किया गया किन्तु अनुुपस्थिति के संबंध में बताया गया कि बैंक कार्य से खड़गवां गयी है। प्राशा पोडीडीह में 70 बच्चों में से 40 उपस्थित पाये गये इसी प्रकार माशा पोडीडीह में दर्ज 126 में 82 बच्चे उपस्थित पाये गये, प्राशा आंधीवर के आकस्मिक निरीक्षण में 37 दर्ज बच्चो में से 29 उपस्थित पाये गये, सभी जगह माध्यान भोजन संचालित पाया गया। इसके पश्चात विधायक श्री जायसवाल के द्वारा बच्चो की सत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। असके साथ ही अनुपस्थित शिक्षको को अधिकारियों के द्वारा कारण बताओं सूचना जारी किया गया।

MLA ,MANENDRGARH 2

इसके पश्चात विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रवास का भी औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कन्या छात्रावास में छात्राओं के कमरो की हालत दुरूस्त नही पाये गये, साथ ही बाथरूम एवं शौचालय के बाहर ठेकेदार द्वारा मरम्मत का कार्य किये जाने के बाद भी जल भराव देखा गया तथा पानी का निकासी सही ढंग से नही किया गया है। छात्राओं के कमरो में लाईट की व्यवस्था भी दुरूस्थ नही पायी गयी। छात्रावास का बोरींग भी कुछ दिनो से बंद पड़ा है, छात्राये पानी के लिए हैण्ड पम्प पर आश्रित है। इन सब के मद्दे नजर विधायक श्री जायसवाल ने व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा है कि तत्काल ही मूल भूत व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को अच्छी सुविधा मुहैया कराये। इस पूरे निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमृत लाल ध्रुव, भाजपा के मंडल महामंत्री धनंजय पाण्डेय, पटवारी खड़गवां एवं आमजन उपस्थित रहे।