चिरमिरी : प्रायवेट गार्ड ने बहादुरी के साथ चोरो का किया सामना..

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट..  

 

बीते दिनों प्राईवेट सिक्यूरिटी गार्ड से डयूटी के दौरान डेढ़ दर्जन चोर से भिड़ गये जहां पर प्राईवेट सिक्यूरिटी गार्ड ने साहस और चतुराई का परिचय देते हुएं चोर के नियत कार्यक्रम को रोक, भागने के लिएं मजबूर किया कितु इस दौरान उनके बन्दूक को चोरों द्वारा छीनने का प्रयास किया पर जोर से आवाज देने पर वे भाग गये और गन छीनने में नाकामयाब रहे लेकिल छीना झपटी से बन्दूक का बट टूट गया ।  घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुएं प्राईवेट सिक्यूरिटी गार्ड ने पोड़ी थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।

जानकारी के मुताबिक 04 अप्रैल की दरम्यानी रात बालेन्द्र शेखर तिवारी एनसीपीएच0 कालरी के आर 06 माईन में गन के साथ तैनात था । डयूटी के दौरान रात्रि 9.30 बजे 15 से 20 की संख्या में चोर चोरी की नियत से खदान परिसर में घुसे और सीध पथराव करने लगे कितु प्राईवेट सुरक्षा प्रहरी ने साहस औश्र चतुराई का परिचय देते हुएं उन चोरों को ललकारने लगा जिसके बाद गुस्साये चोरों ने बालेन्द्र से छीना झपटी करले लगे औश्र गन छीनने का प्रयास किया कितु जोर जोर से आवाज लगाने पर चोरों को भागना पड़ा पर इस दौरान बन्दूक का वट टूट गया। घटना के बाद जब चोर चोरी नही कर पाये तो बालेन्द्र ने तत्काल अपने उच्च अधिकारियों सहित साथी कर्मचारियों को माामले की जानकारी दी और बाद में चिरमिरी थाने में लिखित षिकायत दर्ज करायर कितु अभी तक पुलिस उन चोरों को पकड़ने में नाकाम है।

गौरतलब है कि एसईसीएल0 में चोर लंबे समय से सक्रिय है और एसईसीएल0 न्यायालय से बचने के लिएं हमेषा एैसे मामलों से बचने का प्रयास करती है और यही कारण है कि चोर हमेशा से ही एसईसीएल0 में चोरी करने के लिएं सक्रिय रहते है। फिलहाल एक बड़ी घटना घटने से बच गयी है कितु पुलिस और एसईसीएल0 को इस बारे में सावधानी बरतने की जरूरत है।