किसान की बाड़ी में मिला भालू शावकों का शव.. मौक़े पर पहुंचा वन अमला..

कांकेर। ज़िले में दो भालू शावकों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद सरकार के वन्य जीवों के संरक्षण की दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है। फ़िलहाल भालूओं की मौत का कारण अज्ञात है। वन विभाग द्वारा पीएम के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

जानकारी के अनुसार मामला सरोना वन परिक्षेत्र के ग्राम सारवंडी की है। जहां अलसुबह एक किसान की बाड़ी में दो भालू शावकों का शव मिला। भालु शावकों की मौत खबर के बाद वन विभाग मौके पर पहुँचा।

बहरहाल दोनों शावकों की मौत किन कारणों से हुई, इस बात का पता नहीं चल पाया है। वह विभाग जांच में जुटी हुई है।