JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने कोरोना के संबंध में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र..

बिलासपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी और विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने प्रदेश में मिले पहले कोरोना संक्रमित मरीज का जिक्र करते हुए तथा प्रदेश की जनता के प्रति चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने निम्न 8 बिन्दुओं पर मांगे की हैं. –

• टोटल लॉक डाउन

• वैधानिक वेतनिका अवकाश

• अंतरराज्यीय बॉर्डर सील

• बाहरी, बीमार और बूढ़ों की जांच

• ब्लॉक स्तरीय आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत

• ESMA कानून के अंतर्गत आवश्यक सामग्री

• स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण

• प्रचार प्रसार

साथ ही उन्होंने अंत में प्रचार – प्रसार के संबंध में यह लिखा कि प्रचार – प्रसार तंत्र का उपयोग केवल जनमानस को निम्नलिखित 3 संदेश देने के लिए ही किया जाए –

” जहां तक संभव हो अपने घर पर ही रहें, सार्वजनिक स्थानों में एक दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी रखें और बिना साबुन के हाथ ना धोएं, आप अपने चेहरे, आंख, नाक और मुंह को न छुएं.

img 20200319 wa0017 22127531447423305975
img 20200319 1752385574303559268347563