तेजकुमार के कच्चे मकान को बनता देख भावुक हुए मुख्यमंत्री तुरंत ही दिए पक्का मकान बनाने के निर्देश

जशपुर 

तेजकुमार दम्पत्ति की जिन्दगी में आज 17 अप्रैल की तारीख एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हो गई, जब मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जशपुर जिले के ग्राम साहीडांड में किसी पूर्व घोषित कार्यक्रम के बिना अचानक न सिर्फ उनके खेतों में पहुंचे, मिर्च और बरबट्टी की लहलहाती फसलों को देखकर उनका हौसला बढ़ाया, बल्कि वे  तेजकुमार खाखा के निर्माणाधीन कच्चे मकान में भी पहुंच गए।

 

उस वक्त श्री खाखा की धर्मपत्नी श्रीमती आलरिका खाखा मकान की दीवार खड़ी करने के लिए मिट्टी छाब रही थी। मुख्यमंत्री ने उनके जुझारूपन को देखकर उन्हें तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक पक्का मकान स्वीकृत कर दिया। तेजकुमार दम्पत्ति ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। डॉ. सिंह ने खाखा दम्पत्ति से उनके घर-परिवार के बारे में और खेती-किसानी के बारे में पूछा।