सूरजपुर : मुनाफ़ा कमाने के लालच में घटिया निर्माण कराने वालों की खुलेगी पोल, ये है प्रशासन प्लान

सूरजपुर। ग्रामीण इलाकों में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने के लिए सूरजपुर जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। दरअसल, जिलेभर के ग्राम पंचायत स्तर पर आए दिन छोटे-छोटे पुल-पुलिया और स्टाप डेम निर्माण में गङबङी की बाते सामने आते रहती है।

कई पंचायतो में औचित्यहीन स्थल पर स्टाप डेम का निर्माण, तो कही गुणवत्ताहीन पुल-पुलिया बना दिया जाता है। जो बारिश के समय मे हर साल बह जाते है और इनका निर्माण एजेंसी खुद ग्राम पंचायत होता है। वहीं इन गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यो से जमकर मुनाफा कमाया जाता है और फिर बाद मे जिले मे इनकी शिकायतो कि भरमार होती है।

लेकिन अब जिले मे नए कलेक्टर और सीईओ के पदस्थापना के बाद से सख्ती नजर आ रही है। जिला सीईओ राहुल देव ने बताया कि ऐसे मामलो मे रोक लगाने के लिए संबधित अधिकारीयो को जनपद स्तर पर निर्देश दिए गए है और ऐसे निर्माण कार्यो पर निगरानी भी रखी जाएगी। साथ ही पूर्व मे हुए गुणवत्ताहीन कार्यो कि भी जानकारी निकाली जा रही है और कङी कार्यवाही भी कि जाएगी।