कहर बन बरस रही बारिस में भी कलेक्टर हुई घटना स्थल रवाना

 

अम्बिकापुर जिले मे बीती रात हुई लगातार बारिश की तबाही नाले के तेज बहाव मे दो दंपत्ति और एक युवक बह गए थे.. हालाकि उसमे से एक दंपत्ति ने अपनी जान बचा ली,  लेकिन एक पति पत्नी और युवक का फिलहाल कुछ पता नही चला है.. सुबह से रेस्क्यू टीम की मेहनत के बाद भी जब कोई सफलता हाथ नहीं तो जिले की कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल भी आफत की तरह बरस रही बारिस की परवाह ना करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है..

गौरतलब है की लुंड्रा क्षेत्र में आज 106.8 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है और अधिक वर्षा के कारण ही ये हादसे हुए है.. वही अंबिकापुर मुख्यालय की बात करें तो बीती रात से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिस से क्षेत्र में तबाही मची हुई है.. जिले में बारिस की तबाही और नाले में बहे लोगो की अब तक सिनाख्त ना होने से विचलित कलेक्टर भी मौके के लिए निकल गई है.. हालाकी उनकी प्रशासनिक टीम सुबह से ही मौके पर है और कलेक्टर का वहां जाना जरूरी भी नहीं था.. पर शायद उनकी कर्तव्यनिष्ठा के कारन वो आफत की बारिस में भी नहीं रुकी और रेस्क्यू टीम के पास जाने निकल चुकी है..

पढ़े क्या था मामला-

https://fatafatnews.com/2017/07/10/the-husband-and-wife-swept-away-in-strong-currents/