राष्ट्रीय महिला तैराकी प्रतियोगिता में चार बालिकाओ का चयन

अम्बिकापुर
हैदराबाद ( वारंगल) मे खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा 09 फरवरी से 12 फरवरी तक राष्ट्रीय महिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर की चार बालिका तैराको का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता के लिए शिक्षा दुबे कार्मेल स्कुल  अम्बिकापुर, रिया सिह कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर,  सुरमिला बेक शासकिय हाई स्कूल सरगवा, और निलिमा तिर्की  कस्तूरबा वि्दयालय सरगंवा की छात्रा का छत्तीसगढ दल में चयन किया गया है। इन बालिकाओं नें भिलाई मे आयोजित राज्य स्तरीय महिला तैराकी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। इन बालिका तैराको नें अपने प्रदर्शन की बदौलत कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता अपना स्थान बनाकर शहर का नाम रोशन किया है। ।

नगर के तरणताल मे अभ्यास करने वाली तैराको में कार्मेल स्कूल की शिक्षा दुबे ने 100 मीटर और 200 मीटर बैक और 400 मीटर तैराकी की स्पर्धा मे वही कार्मेल स्कुल की ही रिया सिंह ने 100 मीटर और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में  तो वही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा नीलिमा तिर्की ने 100 मीटर फ्री स्टाइल और शासकिय हाई स्कुल सरगवा की छात्रा सुरमिला बेक 200 मीटर फ्री स्टाइल की तैराकी में अपने हुनर का जौहर दिखाएगी । इस प्रतियोगिया के लिए इन बालिका तैराको नें स्थानिय तरणताल मे कडाके की ठ़ंड में भी प्रतिदिन दो-दो घंटे कठिन अभ्यास किया है। इनके चयन पर जिला तैराकी संघ ने सभी तैराको को शुभकामनाए दी है।