कोरोना का ख़ौफ़, 48 साल में पहली बार बंद हुआ मैत्री बाघ, पर्यटकों में छाई मायूसी

दुर्ग. भिलाई इस्पात संयंत्र ने बड़ा फैसला लिया है. प्रबंधन ने मैत्री बाग (चिड़ियाघर) को बंद कर दिया है. बता दें की 48 साल बाद यह पहली दफ़ा है की मैत्री बाग को बंद किया गया है. दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए. प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर यह फ़ैसला लिया है.

ग़ौरतलब है कि मैत्री बाघ भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित एक चिड़ियाघर एवं बच्चो का बाग है. इस चिड़ियाघर में आकर्षक विदेशी जानवर और एवियन प्रजातियां, झील, ट्रेन आदि हैं. इसके अलावा यहां एक कृत्रिम झील भी है. जो संगीत की धुन पर प्रतिक्रिया देता है. साल में एक बार यहां फूलों का प्रदर्शन आयोजित किया जाता है.

प्रतिदिन यहां हजारों पर्यटकों का आना जाना होता है. वहीं प्रबंधन के इस फ़ैसले के बाद पर्यटकों में मायूसी छा गई है.