लॉकडाउन के दौरान हाथियों की धमक से सहमे ग्रामीण.. सब्जियों सहित कई एकड़ फसल को किया बर्बाद…

महासमुंद. जिले के सिरपुर क्षेत्र में एक बार फिर लॉकडाउन के दौरान हाथियों ने धमक दे दी है. 23 हाथियों के दल ने ग्राम बंदोरा और खिरसाली, लहंगर और खड़सा में किसान की फसल, बाड़ी में लगी सब्जी और बोर कनेक्शन के डिलीवरी पाइप को नुकसान पहुंचाया है. हाथी भगाओ फसल बचाओ दल के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि हाथियों ने बंदोरा गांव में जगदीश पटेल के तीन एकड़ में लगे धान की फ़सल को नुकसान पहुंचाया है.

राधेलाल सिन्हा ने बताया कि इसी प्रकार हाथियों ने खिरसाली के भानु प्रताप पटेल  के 1 एकड़, रामबाई बरिहा के 1 एकड़, रेवती रमण बरिहा के 1 एकड़, विजय ध्रुव के 50 डिसमिल, सखा राम पटेल के 50 डिसमिल और गंगा राम ध्रुव के घर बाड़ी में घुस कर केरा पेड़ और सब्जी के फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. पूरा परिवार हाथियों को देखकर सहमे हुए हैं. हाथियों के गांव में आने के बाद एक बार फिर ग्रामीण डरे सहमे हैं.

वन विभाग की टीम हाथियों पर निगरानी बनाई हुई है. आपको बता दें कि पिछले कुछ माह से हाथियों का दल बारनयापारा के जंगल में थे. लेकिन कुछ दिन पहले ये हाथी वापस लौट आए हैं और लॉकडाउन में किसानों और क्षेत्र के लोगों के लिए मुशीबत बने हुए है. बताया जा रहा है कि अभी 21 हाथियों का दल बंदोरा के जंगल में और 2 दंतैल हाथी लहंगर के बघर्रा नाला के पास मौजूद हैं.