दुर्गा ने की शिव मंदिर में चोरी… रविवार की दरम्यानी रात दिया वारदात को अंजाम.. भगवान का वस्त्र, दान पेटी में रखें रुपये किये थे पार … अब हुई गिरफ्तार

बिलासपुर। प्रार्थी खोवा लाल यादव पिता लच्छी राम यादव, उम्र 57 वर्ष, निवासी प्रायमरी स्कूल के पीछे बन्नाक चौक, सिरगिटटी बिलासपुर द्वारा रविवार (05 जुलाई) को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि शाम 07:00 बजे शिव मंदिर में पूजा एवं आरती कर ताला बंद कर अपने घर चला गया था, लेकिन उसके अगले दिन 06 जुलाई की सुबह 05:00 बजे खोवा लाल का बेटा रामप्रकाश यादव साफ सफाई करने मंदिर गया, तो देखा कि दरवाजा पूरा खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा तो भगवान का वस्त्र, दान पेटी सहित पेटी में रखे करीबन 8000 रू. मंदिर में रखे पूजा का पात्र एवं सामाग्री कुल किमती करीबन 12000 रू को कोई अज्ञात चोर रात्रि 02:00 बजे के बाद मंदिर का ताला तोडकर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी चोरों की खोजबीन की कार्यवाही शुरू कर दी गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला रात में बन्नाक चौक शिव मंदिर के आसपास घूम रही थी। जिसके हलिया के आधार पर उक्त महिला का पतासाजी किया जो नयापारा सिरगिटटी से संदिग्ध महिला को घेराबंदी कर पकडा गया। जो दौरान पुछताछ के अपना नाम दुर्गा भास्कर पति संतोष सिन्हा, उम्र 29 साल, निवासी पीली नदी कौशल्या रोड कामटीनगर नागपुर, नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर बताई।

जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जो 05 जुलाई के दरम्यानी रात शिव मंदिर बन्नांक चौक में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार की। उक्त आरोपीया के निशानदेही पर नपापारा सिरगिटटी से शिव मंदिर बन्नाक चौक से चोरी किये गये नगदी रकम सहित मंदिर के सामान जुमला 12,000 रूपये मशरूका बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियां दुर्गा भास्कर पति संतोष साल साकिन पीली नदी कौशल्या रोड कामटीनगर नागपुर. हाम. नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर के खिलाफ अपराध धारा सदर का साक्ष्य होने से दिनांक 08.07.2020 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी शांत कुमार साहू, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, पत्रकार. विनोद यादव, आरक्षक अनूप किण्डो सैयद साजिद, मनीष सिंह सत्येन्द्र सिंह, रवि शर्मा, सुमत कश्यप की अहम भूमिका रही।