लॉकडाउन के दौरान नशीली दवाइयों की तस्करी.. दो आरोपी गिरफ़्तार

बिलासपुर. पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपियों को गिरफ़्तार है. आरोपियों के कब्जे से 140 नग ओनेरेक्स नाम का सिरप बरामद किया गया है. साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक पल्सर वाहन भी जब्त किया गया है. दोनो के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बेलगहना पुलिस को मुखबिर से नशीली दवाइयों के परिवहन की सूचना मिली थी. जिसपर चौकी प्रभारी ने टीम गठित कर बेलगहना रेलवे फाटक के पास घेराबंदी की. और सामने से आ रहे पल्सर बाइक सवारों को रुकवाकर पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान पल्सर सवार दोनो युवक गोलमाल जवाब देने लगे. जिससे पुलिस का संदेह बढ़ गया. और बाइक की बारीकी से जांच की गई. तो उनके पास से 140 शीशी सिरप बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपी टिकरापारा निवासी 22 वर्षीय निहाल व बिलासपुर निवासी 32 वर्षीय शंकर लाल निवासी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है.

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चंद्रा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र नेताम और अन्य दो आरक्षक सक्रिय रहे.