डबल मर्डर का खुलासा…चोरी कर बचने की फिराक में की ह्त्या..

अम्बिकापुर देश दीपक “सचिन”

शहर से लगे दरिमा थाना क्षेत्र में 1 सितम्बर दिन गुरुवार को एक बुजुर्ग दम्पति की ह्त्या का मामला सामने आया था। जिस पर दरिमा पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू की जाँच के दौरान शार्ट पी एम् रिपोर्ट में ही यह बात सामने आ गई थी की ह्त्या की गई है। लिहाजा एस डी ओ पी गरिमा डी उपाध्याय के निर्देशन में दरिमा पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और घटना के तीन दिनों में ही दोहरे ह्त्या के आरोपियों को पकड़ कर ह्त्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक़ पकडे गए आरोपी दरिमा निवासी सेवक राजवाड़े और प्रीत राजवाड़े दोनों दोस्तों ने नशे की हालत में चोरी का प्लान बनाया, क्योकि बुजुर्ग दम्पति घर में अकेले ही रहते थे और उनके पास पैसे होने की भनक आरोपियों को थी लिहाजा आरोपियों ने 27-28 अगस्त की दरमियानी रात बुजुर्ग दम्पति के घर के बगल में लगे इमली के पेड़ के जरिये घर में घुस गए, और घर में एक धोती के गठरी में रखे 1 लाख रुपये लेकर पार हो गए, और चुराए हुए रुपयों से आरोपियों ने अमिकापुर से एक मोटर साइकल खरीदी बाकी बचे रुपयों को सुरक्षित रखे हुए थे। लेकिन जब नई बाइक लेकर आरोपी गाँव में घूम रहे थे तो लोगो को शक होने लगा की बाइक के लिए पैसे कहा से आये लिहाजा आरोपियों ने ससुराल से पैसे मिलने का बहना बना दिया।

वही चोरी करने के बाद पकडे जाने के डर से आरोपी बुजुर्ग दम्पति के घर पर भी नजर बनाए हुए थे और जब बुजुर्ग दम्पति चोरी गए पैसो की चर्चा अपने घर में करते हुए इस बात की संका जताई की जिन लोगो ने बाइक खरीदी है शायद वही उनका पैसा चोरी किये है, बुर्जुग दम्पति की बात को दरवाजे पर कान लगाकर आरोपियों ने सुन लिया जिसके बाद से आरोपियों को इस बात का डर सताने लगा की कही अब इनकी चोरी पकड़ी ना जाए लिहाजा चोरी से बचने के लिए दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग दम्पति की ह्त्या करने की साजिश रची और 29 अगस्त की रात करीब 8 बजे बुजर्ग दमप्ती के घर दोनों आरोपी पहुचे और टांगी से वार कर बुजुर्ग पति पत्नी दोनों की ह्त्या कर दी और ह्त्या के बाद वहा से फरार हो गए घटना के दौरान बुर्जुग मृत महिला के कान का सोने का टप्स भी इन आरोपियों ने निकाल लिया था और घटना को अंजाम देने के बाद टप्स सहित टांगी को भी गाँव के तालाब के बगल में स्थित कुए में फेंक दिया जिसमे से ह्त्या के लिए उपयोग की गई टांगी को पुलिस ने जप्त कर लिया है लेकिन सोने के टप्स को कुए से बरामद नहीं किया जा सका है।

गौरतलब है की दरिमा पुलिस ने मुखबिर की सहायता से तीन संदिग्ध लोगो के नाम पर जांच शुरू की थी जिसमे से दो आरोपियों से पुलिस ने शख्ती से पूछ्ताछ की जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया और पुलिस को घटना की पूरी सच्चाई बताई, वही दो आरोपियों में से एक पहले भी मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप में जेल जा चुका है, बहरहाल सरगुजा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस दोहरे ह्त्या काण्ड का खुलासा किया श्री साहू ने बाताया की आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और इनके विरुद्ध धारा 302,394,449,459,460,397,201,34, भादवि का अपराध पाए जाने पर 120/16 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया गया है, साथ ही इस कार्य के लिए एस डी ओ पी गरिमा डी उपाध्याय, दरिमा थाना प्रभारी अब्दुल मुनाफ सहित जांच टीम के अनुज राजवाड़े मनीष तिवारी, मनीष सिंह, अनिल सिंह, कमलेश्वर सिंह, रूपेश प्रजापति को बेहतर काम करने के लिए बढाई दी है।