कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ भटगांव थाने में मामला दर्ज.. प्रदेश में अब तक संपादक के खिलाफ 100 से अधिक FIR हो चके दर्ज.. जानें क्या है पूरा मामला..

सुरजपुर(आयुष जायसवाल ). पालघर मॉब लिंचिंग मामले में कथित तौर पर सांप्रदायिकता भड़काने के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस नेताओं ने पूरे छत्तीसगढ़ के अधिकतर जगहों पर रिपब्लिक टीवी चैनल के संपादक व पत्रकार अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है.

विदित हो कि पालघर महाराष्ट्र में हुई संतो की हत्या को लेकर रिपब्लिक टीवी चैनल के एक डिबेट कार्यक्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गलत आपत्तीजनक बयान बाजी करने एवं देश में धार्मिक उन्माद पैदा करने के मामले को लेकर आज सूरजपुर जिले के सलका ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने भटगांव थाने में अर्णब गोस्वामी के ऊपर अपराध पर दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौंपा.

उल्लेखनीय है कि रिपब्लिक टीवी न्यूज़ चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी के द्वारा पूछता भारत के नाम से एक डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें पालघर महाराष्ट्र में हुई संतों की हत्या के संबंध में डिबेट चलाया गया था. जिसमें भीड़ ने संतों की हत्या कर दी थी. जिस पर कार्यक्रम के एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा था की संतों की हत्या कर दी जाती है. सोनिया गांधी चुप क्यों है? क्या अगर मौलवी या पादरी की हत्या होती तो सोनिया चुप रहती? अभी देश में हंगामा कर देती सोनिया गांधी. क्या ऐसे में हिंदुओं को चुप रहना चाहिए? तुम इटली वासी सोनिया गांधी इटली में रिपोर्ट भेजेगी कि देखो मैंने महाराष्ट्र में सरकार बनवाकर हिंदू संतों की हत्या कर दी.

उक्त आपत्तिजनक बयान बाजी एवं बातों को लेकर विरोध करते हुए आज सलका ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में भटगांव थाना प्रभारी किशोर केवट को ज्ञापन सौंप अर्णब गोस्वामी सहित सम्बंधित लोगो पर ज्ञापन सौप अपराध दर्ज करने की मांग की.

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शिकायत पर भटगांव थाना प्रभारी किशोर केवट द्वारा रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णव गोस्वामी सहित सम्बंधित अन्य के विरुद्ध धारा 153, 153a, 153b, 295a, 504 एवं 505 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. ज्ञापन सौपने के दौरान. जिला सचिव प्रदीप राजवाड़े, एल्डरमैन अफरोज खान,विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल,नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज गुप्ता सहित महिला कांग्रेस व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

img 20200423 wa00463520161433499056081
img 20200423 wa0044417584601618890477
img 20200423 wa00436051464374460854783