कोसीर से सारंगढ़ जा रही साई कृपा बस पलटी..

बस कंडक्टर की मौत 

दर्जनों यात्री हुए घायल कईयों को आयी गंभीर चोटें। 

रायगढ़ 

“गोल्डी कुमार”

कोसीर-कोसीर से सारंगढ़ जा रही साई कृपा बस आज लगभग 11 बजे सकराम नाला बौद्ध विहार कोसीर के पास अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलटी खा गई जिसमें दर्जनों यात्रियों को चोंटें आयी एवं बस कन्डक्टर की मौत हो गयी। जर्जर हो चुके एवं ओव्हर लोड इस बस ने दूसरी बार पलटी होकर यात्रियों की जान ली है लगभग 2 वर्ष पूर्व इसी बस ने लेन्ध्रा लात नाला पुल के पास पल्टी हो गयी थी जिसमें 3 यात्रियों की मौत एवं दर्जनों यात्री घायल हुये थे।

कोसीर बस स्टैण्ड से लगभग 2 कि.मी. की दूरी पार करते ही सक्राम नाला पुल के पास बस का चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से लगभग 15 फिट नीचे पलटी खाकर गिर गयी बूढ़े बच्चे सहित 50 से अधिक लोग इस बस में सवार थे दुर्घटना होते ही बस का चालक गाड़ी से उतरकर फरार हो गया अफरा तफरी में बस की खिड़की के काॅच को तोड़कर सवारी खुद बाहर निकले। कोसीर पुलिस थाना प्रभारी दीपक पासवान दुर्घटना की सूचना पाते ही तत्काल दल बल के साथ दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हुये वहीं थाने में किसी काम को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणपत जांगड़े ,शिव टण्डन भी उपस्थित थे वे भी घटनास्थल पे पहुॅचे और मानवता का परिचय दिखाते हुये पुलिस के साथ बाकी फंसे यात्रियों को बस से निकाला एवं गंभीर रूप से घायल बस कंडक्टर सहित 3 लोगों को अपनी स्कार्पियो गाड़ी में सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र सारंगढ़ इलाज के लिये भेजा जिसमें मल्दा निवासी बस कण्डक्टर राजकुमार 25 वर्ष की सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुॅचते ही मौत हो गयी वहीं चूंकि गंभीर रूप से घायल बस कण्डक्टर के नाक में चोट लगने से खून का बहना नहीं रूक रहा था जिससे पीड़ित को सांस लेने में परेशानी हो रही थी अगर समय पर 108 एम्बुलेंस की समय पर सुविधा उपलब्ध हो जाती तो शायद बस कण्डक्टर को बचाया जा सकता था। स्थानीय लोगों की मदद से अन्य घायल यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोसीर में ले जाया गया जिसमे से दर्जनों यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया व कोसीर हॉस्पिटल से 108 के माध्यम से गंभीर चोटिल यात्रियों को सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया और मामूली रूप से चोटिल यात्रीयों को प्राथमिक उपचार करके हास्पिटल द्वारा छुट्टी दे दिया गया। बस में सवार लोगों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था और बस को ठीक से नहीं चला पा रहा था जिससे यह दुर्घटना हुयी। कोसीर थाना क्षेत्र में इस तरह की दूसरी घटना कुछ वर्ष पूर्व यही बस लात नाला के पास पलटी खा गई थी जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों को गंभीर चोटें आई थी उसके बाद भी इस कण्डम बस का संचालन इस मार्ग में हो रहा था जिससे साफ जाहिर है की परिवहन विभाग आँख मूंद अपने फायदे के लिये परमिट जारी कर देती है और उसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है गौरतलब हो की कोसीर से सारंगढ़ मार्ग की हालत इतना खराब है की दुर्घटना होना स्वभाविक हो गया है और लोग काल कलवित हो रहे है लेकिन शासन प्रशासन के कान में जू तक नही रेंग रही आखिर आम आदमी करे तो क्या करे। दुर्घटना के बाद पीड़ितों की मदद के लिये गांव के खीकराम जायसवाल पत्रकार गण मिडिया कर्मी व ग्रामीण जनों ने अपने हाथ आगे किया।

पढ़िए- शहादत के बाद भूली सरकार..सात वर्ष बाद भी नहीं मिला सम्मान..