लॉकडाउन में काम बंद हुआ तो भाग गया ठेकेदार.. पैदल ही झारखण्ड निकल पड़े दिहाड़ी मजदूर.. रास्ते में पुलिस ने दिखाई मानवता, दुःखद है यह पल!

सूरजपुर..(आयुष जायसवाल)..कोरेना वायरस के मद्देनजर पूरा देश देश लॉक डाउन है. इस सब के बीच सबसे बुरी तस्वीर जो सामने आ रही है वो है. दिन दिहाड़ी मजदूरों का. जो बिना खाए पीए सैकड़ो किलोमीटर पैदल अपने घरों को जा रहे है.

इसी बीच आज दोपहर दतिमा मोड़ चौक में सूरजपुर नयनपुर स्थित औद्योगिक प्लांट से 5 दिहाड़ी मजदूर जो वहां काम करते है. वे लगभग 250 किलोमीटर पैदल ही झारखंड के गढ़वा जिला जाने निकल गए..और सूरजपुर से लगभग 30 किमी यात्रा कर दतिमा चौक पहुचे जहां करंजी पुलिस बल तैनात थी. इस दौरान उन्हें रोककर जब उनसे पूछा गया तो मजदूरों ने बताया कि उन्हें ठेकेदार अपने साथ काम करने लेके आया था..और जब लॉक डाउन के चलते काम बंद हो गया. तो ठेकेदार उन्हें छोड़कर भाग गया अब उन्हें मजबूरन पैदल घर जाना पड़ रहा है.

करंजी पुलिस ने दिखाई मानवता, दुःखद था यह पल

इसी बीच उन्होंने बताया कि. वे लगभग 8 बजे सूरजपुर से निकले है..और अभी तक कुछ नही खाया है. तो सर्वप्रथम करंजी पुलिस मजदूरों को फल-बिस्किट-पानी तत्काल खिलाया पिलाया..और आगे के रास्ते के लिए सब्जी, सतुआ और बिस्किट दिया ताकि आगे रास्ते से बना के खा सके.

पुलिस ने पेट्रोलिग़ गाडी से अगली चौकी सीमा तक छोड़ा

साथ ही करंजी पुलिस ने वाहन नही चलने के कारण मजदूरों को लटोरी चौक भिजवाया. जहा से लटोरी चौकी द्वारा किसी माध्यम से आगे तक भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी.

बरहाल लॉक डाउन के बीच सबसे दुःखद पहलू यही है. जिसमे रोज कमाने खाने वाले साथ ही दूसरे प्रदेश से आकर काम करने वाले मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग है जिनके पास खाने की समस्या है और कुछ लोग जिनके पास घर जाने की. सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक रघुवंश सिंह, विकास सिंह, आरक्षक सतीश उपाध्याय, वाहिद अहमद, भोला केरकेट्टा, प्रदीप गुप्ता सहित पत्रकार आयुष जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल उपस्थित थे.