होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में मनाया गया संविधान सप्ताह.. विभिन्न चरणों में कार्यक्रम हुआ आयोजित..

अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज अंबिकापुर में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर दिनांक 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक हर्षोल्लास से मनाया गया “संविधान सप्ताह”।


इसके अंतर्गत सप्ताह भर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सर्वप्रथम दिनांक 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्राओं के एक समूह ने छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत गाकर देश व राज्य को नमन किया। तत्पश्चात समस्त छात्राओं के लिए “स्लोगन प्रतियोगिता” आयोजित की गई जिसमें छात्राओं की बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जिसमें प्राथमिक चरण में 14 छात्राओं का चयन फाईनल प्रतियोगिता के लिए किया गया।


संविधान सप्ताह के अगले चरण में महाविधायलीन छात्राओं में संविधान की महत्ता इसकी विशेषता व वैधानिक जागरूकता हेतु एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रबुद्धजनों को व्यक्तव्य के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें शामिल हुए कृपाशंकर त्रिपाठी,फादर निर्दोष एक्का, चरणप्रीत सिंह अरोरा, प्रितपाल सिंह अरोरा और जीतेंद्र सिंह सोढ़ी ने बारी बारी से भारतीय संविधान की विशेषता पर ध्यान आकृष्ठ कराते हुए देश के समस्त नागरिकों के दायित्व व वैधानिक जागरूकता की महत्ता पर ज़ोर दिया।

द्वितीय चरण में ही स्लोगन प्रतियोगिता का फाईनल राऊंड संपन्न्न हुआ जिसमें तीन विजेताओं क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त किया परिधी ठाकुर बी.ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर पूजा शर्मा बी.कॉम द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान पर रहीं बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा नियति सिंह।


तृतीय चरण में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेता रहीं प्रथम स्थान पर अवंतिका अयंगर बी. ए. तृतीय वर्ष,द्वितीय स्थान पर ईशा सिंह बी.कॉम तृतीय वर्ष और तृतीय स्थान पर रहीं दीपाक्षी गुप्ता बी.एस.सी तृतीय वर्ष।

संविधान सप्ताह के अंतिम चरण में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेता रहीं प्रथम स्थान पर पारुल कुशवाहा बी.एस. सी तृतीय वर्ष,विभा पैंकरा MSW 1सेमेस्टर की छात्रा दूसरे स्थान पर रहीं।

इस प्रकार कॉलेज में संविधान सप्ताह के दौरान महाविधालयीन सभी प्राध्यापकगण,छात्राएं उपस्थित रहीं और इस दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों में भारतीय संविधान की महत्ता,विशेषता और उपयोगिता के हर पहलू पर गौर करते हुए इसके निर्माणकर्ताओं को आभार व्यक्त किया गया, भारतीय संविधान अमर रहे जैसे नारों से आकाश गूंज उठा।


ये समस्त कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा इन कार्यक्रमों की समन्वयक रहीं कॉलेज की उप प्राचार्य और बी.कॉम.(वाणिज्य संकाय) की डीन डॉ सिस्टर मंजू टोप्पो तथा ये समस्त कार्यक्रम महाविधालय की एक्टिविटी डीन और अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना गुहा का विशेष सहयोग रहा।

सहसहयोग में सोनी श्रीवास्तव सहा.प्राध्यापक अर्थशास्त्र, सुश्री काजल त्रिपाठी सहा.प्राध्यापक मनोविज्ञान इस दौरान संपूर्ण साप्ताहिक कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ शबनम ख़ानम सहा.प्राध्यापक भूगोल,दीपाक्षी गुप्ता B.A. तृतीय वर्ष,ईशा सिंह बी कॉम तृतीय वर्ष, अवंतिका आयंगर बी.ए. तृतीय वर्ष और प्रिया जैन बी. कॉम द्वितीय वर्ष द्वारा किया गया।