जनदर्शन में 67 आवेदन प्राप्त कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं का किया त्वरित निराकर

अम्बिकापुर 21 जुलाई 2014
प्रति सप्ताह सोमवार को आयोजित होने वाले जिला जनदर्शन कार्यक्रम में आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों से कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आवेदकों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कुछ समस्याओं का त्वरित निराकरण किया तथा अन्य विभागीय षिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्षन में आज बतौली के ग्रामवासियों द्वारा भूमि का सीमांकन करने, अम्बिकापुर निवासी श्री पी.सी. तिग्गा द्वारा मकान के ऊपर से खीचीं गई विद्युत तार को हटाने, सुभाषनगर निवासी आनंद सरकार द्वारा गांधीनगर थाना में पदस्थ मुंषी पर धमकी देने,  लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अमड़ी की सरपंच द्वारा हाई स्कूल अमड़ी में षिक्षकों की पदस्थापना करने, भट्टी रोड केदारपुर निवासी अनुराधा मेहता द्वारा सीमांकन कराने, पोड़ीखुर्द निवासी शांतिस्वरूप शुक्ला द्वारा अपनी भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा करने, हर्राटिकरा ग्रामवासियों द्वारा सड़क एवं पुलिया निर्माण कराने, षिक्षकों द्वारा अतिषेष षिक्षक से मुक्त रखने, मायापुर निवासी संगीता गुप्ता द्वारा जाति प्रमाण पत्र का पंजीयन नहीं करने, बतौली विकासखण्ड के बासेन ग्रामवासियों द्वारा मनरेगा कार्य में अनियमितता संबंधी षिकायत, आईटीआई के कोपा व्यवसाय के प्रवेष में अनियमितता करने, पोडि़पा ग्रामवासियों द्वारा वृद्धा पेंषन की राषि को आहरण कर सरपंच, सचिव द्वारा अन्य मद में खर्च करने की षिकायत की गई है।
जनदर्षन में गंगापुर निवासी ताराचंद प्रजापति द्वारा जीवन-यापन एवं पिताजी के कैंसर बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करने, नानदमाली निवासी जंगी लकड़ा द्वारा रोजगार सहायक द्वारा नरेगा खाते से रूपए आहरण करने, गांधीनगर निवासी सत्यम कुमार यादव द्वारा सांई बाबा आदर्ष महाविद्यालय द्वारा अनावष्यक फीस वसूलने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में आज युक्तियुक्तकरण, अवैध निर्माण, मजदूरी भुगतान, सीमांकन, मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देष संबंधित विभाग के जिला अधिकारी को दिए है।