रिश्वत लेने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित. एफआईआर भी होगा दर्ज..

एस पी ने नए साल के सामारोह मे दी थी नसीहत..

अपराध और भ्रष्टाचार मे शामिल पुलिस कर्मियो के खिलाफ होगी..

विभागीय और कानूनी कारवाही..

एसपी पी सुंदरराज ने खुद अस्पताल पंहुच जानी हकीकत..

गांधीनगर थाने पंहुच कर दोषी पुलिस कर्मियो को किया निलंबित..

 

अंबिकापुर से इमरान रज़ा की रिपोर्ट

 

अम्बिकापुर मिशन अस्पताल में ईलाज कराने आई बच्ची की मां से मामला दबाने के लिए 1000 रू. की रिष्वत मांगने वाले प्रधान आरक्षक व आरक्षक को आज पुलिस अधिक्षक सरगुजा ने निलंबित करते हूए उन पर अपराधिक मामला दर्ज किया है। आज उक्त मामलें की जानकारी नगर निगम के पार्षदो ने एसपी सरगुजा से की थी। दरअसल मामला यह है की विश्रामपुर में रहने वाली एक 16 वर्षिय लड़की हाईटेंषन वायर की चपेट में आ गई थी जिसकी वजह से वह काफी झुलस गई जिसके ईलाज के लिए उसे अम्बिकापुर के मिषन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गांधीनगर थाने से प्रधान आरक्षक उध्वराम व आरक्षक रामेष्वर साहू मामलें की जांच के लिए पहुंचे थे जहां पीड़िता की मां ने उक्त मामले को रफादफा करने की गुहार लगाई जिसके बाद दोनों ने पीड़िता की मां से 1 हजार रू. की रिष्वत ली थी,, जिसकी षिकायत आज नगर निगम के पार्षदों ने सरगुजा एसपी से करते हूए जांच व कार्यवाही की मांग की थी जिस पर एसपी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक से मामलें की तत्काल जांच के आदेष दिये जिसमें यह पाया गया की उक्त आरोपियों के द्वारा महिला से रिष्वत ली गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हूए सरगुजा एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन पर अपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजने की बात कही हैं,,,,,,,