“घर वापस आइये” ला रही रंग… 3 इनामी सहित 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर… दंपति भी शामिल….पिछले दो महीने में 25 इनामी समेत 102 ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं। उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील की जा रही है।

26 अगस्त को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय माओवादी दम्पति सहित कुल 05 माओवादी (1) एलजीएस कमाण्डर साधु उर्फ भगत पिता कालू उम्र 24 वर्ष निवासी बुरगुम झपड़ीपारा थाना कोडेनार जिला बस्तर (2) डीएकेएमएस अध्यक्ष नन्दा कुंजाम पिता भीमा कुंजाम उम्र 30 वर्ष निवासी कलेपाल थाना किरन्दुल (3) डीएकेएमएस अध्यक्ष आयतू ताती पिता पोज्जा ताती उम्र 27 वर्ष निवासी तिम्मेनार कुंजामपारा थाना मिरतूर जिला बीजापुर (4) जनमिलिशिया सदस्य हरदेश लेकाम पिता मारा काम निवासी पिडियाकोट (5) सीएनएम सदस्या आसमती पति हरदेश लेकाम निवासी पिडियाकोट ने ‘ लोन वर्राटू’ (घर वापस आईये) अभियान तथा माओवादी संगठन के खोखली विचार धारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त कर उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु बल दन्तेवाड़ा विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा यू.उदय किरण के समक्ष आत्मसर्मपण किया।

विगत् दो माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत् 25 ईनामी माओवादी सहित कुल 102 माओवादियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़े है। इस दौरान द्वितीय कमाण्ड अधिकारी सीआरपीएफ रविन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल, डिप्टी कमाण्डेंट सीआरपीएफ बृजेश पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा अमरनाथ सिदार, भूपत धनेश्री एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। उक्त माओवादियों का आत्मसमर्पण में केरिपु बल 111 एवं 195 वाहिनी की भूमिका रही।

Screenshot 2020 08 27 11 42 14 99
Screenshot 2020 08 27 11 42 28 02